लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मध्य प्रदेश के 9 सीटों पर मंगलवार को 62.55% मतदान हुआ। एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 77 लाख मतदाता करेंगे। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के तीन दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला भी होना है। इन दिग्गजों में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा, पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया जो 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थें उन्हें हार का सामना 2019 में करना पड़ा था। इन सभी सीटों पर बीजेपी ने 2019 में जीत दर्ज की थी। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान हुआ।
📍गुना
विधानसभा क्षेत्र बमोरी के अंतर्गत मतदान केंद्र क्र. 123 शासकीय प्राथमिक शाला, सुहाया में गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को शरबत का वितरण किया गया।#DeshKaGarv#GeneralElections2024#LokSabhaElections2024#YouAreTheOne#MainBhiElectionAmbassador pic.twitter.com/Lyx0nHOh6L
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 7, 2024
तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ?
1.बैतूल – 68.47%
2.भिंड -51.34%
3.भोपाल – 58.42%
4.गुना – 69.72%
5.ग्वालियर – 57.86%
6.मोरेना – 56.09%
7.राजगढ़ – 72.08%
8.सागर – 61.70%
9.विदिशा – 69.20%
तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ?
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर 66.94% मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ के इस अंतिम चरण में 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इन सातों सीटों पर अंतिम चरण में 1 करोड़ 39 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव क्यों लड़ा?
1.बिलासपुर – 60.05%
2.दुर्ग – 67.33%
3.जांजगीर-चंपा – 62.44%
4.कोरबा – 70.60%
5.रायगढ़ – 76.38%
6.रायपुर – 61.25%
7.सरगुजा – 74.17%