Madhavi Raje Scindia Passes away in Delhi: दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज सुबह निधन हो गया है। ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया 70 साल की थीं और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। 15 फरवरी को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें- चोरों की नींद उड़ा दूंगा और खज़ाने भी खाली कर दूंगा : पीएम मोदी
लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं था और बुधवार यानि आज सुबह करीब 9 बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। माधवी राजे सिंधिया निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वेंटिलेटर पर थीं।
माधवी राजे के बारे में जानें सबकुछ
ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती थीं। वो समाज कल्याण में सक्रीय रहती थीं और चैरिटी के कामों में लगी रहती थीं। वो शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष भी थीं। माधवी सिंधिया की शाही फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे। माधवी सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से जाना जाता था।
8 मई 1966 को हुई थी माधवराव सिंधिया से उनकी शादी थी। माधवराव सिंधिया एक ताकतवर नेता थे, जिनकी मौत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी।