प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यह नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हाफ जाती है। मैं नोटों का ऐसा ढ़ेर पहली बार टीवी पर देख रहा हूँ। इससे पहले कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के पहाड़ निकले। यह भी पुरे देश ने देखा।
पीएम ने पूछा कि इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो भी करते हैं वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं। आपके गांव की सड़कें, पुल, नहरें नहीं बनी। क्योंकि वो पैसा किसी के यहां पहुंचता है। यह तो शुरुआत है मैं तो और खज़ाने खोजने वाला हूं।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Koderma, Jharkhand. https://t.co/mfyuIz54EU
— BJP LIVE (@BJPLive) May 14, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद तो उड़ा दूंगा और उनके खज़ाने भी खाली कर के रख दूंगा। यह पैसा आपका है। इन पैसों के मालिक आप हैं। झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है। हमारी आराध्यों की मूर्तियां तोड़ी जा रही है। जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिए झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं। झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है एयर पीछे से समर्थन करती है।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने स्वीकारा, स्वाति मालीवाल के साथ हुई थी बदसलूकी
कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका। इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं। ये भाजपा की सरकार है, जिसने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, टकराना आता है। मैंने लाल किले से कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। JMM-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी-गठबंधन, इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है।