दिल्ली की जलमंत्री आतिशी की तबियत खराब हो गई और उन्हें लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठी थीं। 24 जून की रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें LNJP अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।
यह भी पढ़ें- स्पीकर पद पर नहीं बनी सहमति, बिरला NDA और के सुरेश विपक्ष के बने उम्मीदवार
अनशन पर बैठीं आतिशी चार-पांच दिनों से कुछ नहीं खा रही थीं। वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल थीं। लेकिन अचानक से उनका शुगर लेवल गिर गया जिससे हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही आप नेता संजय सिंह और अन्य कार्यकर्ता देर रात उन्हें लेकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) पहुंचे।
वहीं, अस्पताल से आतिशी का हेल्थ बुलेटिन भी जारी हो गया है। एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि जब आतिशी को यहां लाया गया तो उनका शुगर लेवल बहुत कम था। उन्हें हमने तुरंत इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती किया। अभी भी उन्हें IV फ्लूइड पर रखा है। कुछ ब्लड टेस्ट किए हैं, रिपोर्ट आने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।