देशभर में चल रहे लू के प्रकोप से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में एक-दो दिनों से रिमझिम बारिश से लू के थपेड़ों से राहत मिली है। वैसे तो देश के कई हिस्सों में मॉनसून के आगमन से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी मॉनसून ने पूरी तरह से एंट्री नहीं ली है। लेकिन अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है।
यूपी में कब होगी मॉनसून की एंट्री?
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून छत्तीगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रवेश करते हुए यूपी बॉर्डर तक पहुंच गया है। यानि की यूपी में कभी भी ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है। वहीं, बादलों की आवाजाही आसमान में बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Parliament Session 2024 Updates: राहुल गांधी ने PM पर किया हमला, सरकार के पहले 15 दिनों में हुई घटनाएं गिनवाईं!
दिल्ली के लिए क्या भविष्यवाणी?
यूपी में मॉनसून की एंट्री कभी भी हो सकती है। वहीं, दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार 30 जून तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
छिटपुट बारिश के कारण तापमान में भी कमी आएगी। यानि की महीने के अंत तक दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है और दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलेगी।