कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज संसद में लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। जहां प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं।। इसी क्रम में मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी सांसद की शपथ दिलाई।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1805560836758388831
राहुल गांधी जब शपथ लेने संसद पहुंचे तो उनके हाथ में संविधान की प्रति थी। एक हाथ में संविधान की प्रति लेकर राहुल गांधी ने सांसद की सदस्यता की शपथ ली। राहुल गांधी ने अंग्रेजी में सांसद पद की शपथ ली। तभी वहां मौजूद सांसदों ने भारत जोड़ो के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें- Monsoon Update: मॉनसून की आहट से गर्मी में राहत, दिल्ली-एनसीआर समेत आज यहां बरसेंगे बदरा
शपथ के बाद राहुल गांधी ने ‘जय हिंद, जय संविधान’ बोला और प्रोक्टेम स्पीकर का अभिवादन किया। राहुल ने प्रोक्टेम स्पीकर के बाद उनके पीछे खड़े अधिकारी से भी हाथ मिलाया।
बता दें कि राहुल गांधी इस बार वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़े थे। वायनाड से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है अब वो रायबरेली के सांसद हैं।
राहुल गांधी के शपथ के बाद अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शपथ ली। बता दें कि अमेठी से किशोरी लाल ने भाजपा की स्मृति ईरानी को हराया था।