Chess Olympiad 2024: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने चेस ओलंपियाड में भी इतिहास रच दिया है।
भारत ने 97 सालों बाद चेस ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी ने देश को ये ख्याति दी। वहीं, वीमेंस सेक्शन में भी भारत ने परचम फहराते हुए सोना अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड बोशिया चैलेंजर 2024 के पदक विजेताओं को SOGF ने किया सम्मानित
चेस ओलंपियाड में भारत ने कुल 3 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। चेस ओलंपियाड की हिस्ट्री में ये पहली बार हुआ है जब देश को दोनों सेक्शन में गोल्ड मेडल मिला हो।