दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली पुलिस की जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के हाथ पांच हजार करोड़ से अधिक की कोकीन लगी है। मामले में अभी तक चार लोग अरेस्ट किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसके मास्टरमाइंड के दिल्ली में दो बड़े पब्लिकेशन हाउस हैं।
यह भी पढ़ें- मोहब्बत की दुकान में नशे का सामान मिल रहा: बीजेपी
घटना के बाद से दिल्ली पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। खबर मिली है कि इस ड्रग्स रैकेट के तार दिल्ली से दुबई तक जुड़े हैं। मामले में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी के तौर पर तुषार गोयल का नाम सामने आया है।
तुषार गोयल कांग्रेस के आरटीआई सेल का चेयरमैन भी रह चुका है। दिल्ली पुलिस मामले पर अब गहराई से छानबीन कर रही है।
बीजेपी का बड़ा हमला
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है। ये मात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरे भारत में UPA के शासनकाल में 2006-13 के बीच मात्र 768 करोड़ रुपये के ड्रग्स की बरामदी हुई थी। ये वो दौर था, जब मुंबई से लेकर पंजाब ड्रग्स की गिरफ्त में था। जबकि 2014-22 तक भाजपा सरकार के दौरान 22 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इसका जो मुख्य आरोपी है, जिसका नाम तुषार गोयल है, वो ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल का चीफ है। यानी ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है।
दीपेंद्र हुड्डा के साथ आरोपी की फोटो
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश और हरियाणा के लोगों को ये जानने का अधिकार है कि कांग्रेस का बरामद हुई ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है। यदि दीपेंद्र हुड्डा के साथ आरोपी का फोटो है और यूथ कांग्रेस का नियुक्ति पत्र है, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी का जिक्र है।