बॉलीवुड की बहुचर्चित जोड़ी अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ नारायण ने सोमवार को यानि आज गुपचुप शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि शादी में सिर्फ दोनों के घरवाले ही शामिल हुए थे।
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी शादी के बंधन में बंधीं, देखें तस्वीरें
‘हीरामंडी’ की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली है। #AditiRaoHydari #Siddharth #Wedding #PanchayatiTimes pic.twitter.com/olA3aZA0oT
— Panchayati Times (@panchayati_pt) September 16, 2024
अदिति और सिद्धार्थ नारायण ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई जो कि तेलंगाना के वानापर्थी में है। शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के लिए प्यारा सा नोट लिखकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
सोशल मीडिया पर फोटोज आते ही तहलका मच गया और फोटोज वायरल हो गईं।
तस्वीरों के साथ नोट में लिखा- ‘तुम मेरे चांद-सूरज और सितारे हो, परी कथाओं की तरह हमेशा साथ बने रहना, हमेशा हंसते रहना.. कभी बड़े मत होना..हमेशा के लिए लव, लाइट और मैजिक बनाए रखना… मिसेज एंड मिस्टर अद्दू- सिद्धू।
बता दें कि 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में एप्पल 16 के लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ नजर आए थे।
जहां उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।