दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है। दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत दी थी। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में बड़ा एलान कर दिया।
केजरीवाल ने कहा, वो दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। कुछ दिनों में विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी। मनीष सिसोदिया का भी ये मानना है कि वो कोई पद नहीं लेंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: भाजपा से नाराज चल रहे गौतम सरदाना आज लेंगे बड़ा फैसला, बदलेंगे सियासी समीकरण
केजरीवाल ने भाजपा पर वार करते हुए कहा, बीजेपी ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा।
अब सवाल ये कि अरविंद केजरीवाल के बाद अगर मनीष सिसोदिया के नाम पर भी ठप्पा नहीं लगेगा तो कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?