हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन है। आज हरियाणा में कई सियासी समीकरण बिगड़ने और बनने की आहत है।
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Election: भाजपा ने हरियाणा के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट; यहां पढ़ें डिटेल्स
भाजपा से नाराज चल रहे निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना, आज बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। बता दें कि हिसार विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण गौतम सरदाना नाराज चल रहे हैं। कुछ दिन पहले गौतम सरदाना अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने नामांकन भरने का फैसला लिया।
चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है। एक और बीजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने को तैयार है वहीं दूसरी ओर बाकी पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा जाएंगे। प्रधानमंत्री 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे। बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनता से वोटिंग के लिए अपील करेंगे। बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और आठ अक्टूबर को परिणाम आएंगे।