देश में पिछले कुछ दिनों से रेप और मर्डर की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अब नया मामला कानपुर से आया है। गुरुवार को दिल्ली-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 40 साल की एक महिला की अर्धनग्न बॉडी मिली है। बताया जा रहा है कि डेड बॉडी अर्धनग्न हालत में मिली है और चेहरा इस हद तक क्षत-विक्षत था कि केवल सिर के बाल ही बचे थे।
कानपुर पुलिस ने कहा कि, यह संभावना जताई जा रही है कि पीड़िता की मौत सड़क दुर्घटना में हुई होगी। गाड़ियों की आवाजाही से सिर कुचल गया होगा। फिलहाल मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच के लिए सैम्पल ले लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Malaika Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे, मौत से पहले बेटी से हुई ये बात
पुलिस के इस बयान पर अब कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, अगर एक्सीडेंट हुआ तो महिला का सिर कहां गया। सड़क पर कहीं तो कुछ होता। सुबह घर से निकलने के बाद से महिला कहां गायब थी? और सबसे बड़ी बात महिला हाईवे के दूसरे साइड कैसे पहुंची?
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- उप्र में अब तक अपराधी केवल हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म से भाजपा की क़ानून-व्यवस्था का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोल रहे थे लेकिन अब तो मेरठ में सच में हैलीकाप्टर का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोलकर ट्रक पर लादकर ले जाने की ख़बर आयी है। ये हवाईपट्टी की सुरक्षा का भी सवाल है। क्या वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गयी है।’
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1834155962069889474
इन सवालों के बीच ये कयास लगाए जा रहेहैं कि महिला की रेप के बाद हच्या कर दी गई होगी और फिर हाईवे पर फेंक दिया गया होगा। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।