हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है। एक और बीजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने को तैयार है वहीं दूसरी ओर बाकी पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी बीच बीजेपी ने हरियाणा के लिए पहली लिस्ट के बाद आज दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
ये रही पूरी लिस्ट…
Haryana elections | BJP releases its second list of 21 candidates.
Pradeep Sangwan to contest from Baroda. pic.twitter.com/hisVZkD7Ix
— ANI (@ANI) September 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा जाएंगे। प्रधानमंत्री 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे। बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनता से वोटिंग के लिए अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें- Train Derail Near Ajmer: ट्रैक पर सीमेंट के 70 किलो के ब्लॉक रखकर रची साजिश, ऐसा टला बड़ा हादसा
आम आदमी पार्टी की अगर बात करें तो पार्टी ने नाै उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। कल यानी सोमवार को भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए प्रो. छत्रपाल को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि आप अब तक 29 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है। हरियाणा में अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और आठ अक्टूबर को परिणाम आएंगे।