Airtel Voice-SMS Only Plan: भारती एयरटेल Airtel अपने यूजर्स का समय-समय पर ख्याल रखता है और नए नए प्लान लेकर आता है। दो दिन पहले यानी 23 जनवरी 2025 को Airtel ने दो वॉयस कॉलिंग एंड एसएमएस प्लान लॉन्च किए थे। ये दो प्लान थे-
- 509 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS के साथ।
- 1959 रुपये वाला प्लान: यह प्लान 365 दिनों के लिए वैध है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS।
लेकिन दो दिन के बाद ही भारती एयरटेल ने अपने दोनों प्लान की कीमतें घटाकर क्रमश, ₹469 और ₹1849 कर दी है। कंपनी ने ऐसा क्यों किया, आपको बताते हैं।
दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए थे। 23 दिसंबर, 2024 को ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान पेश करने का आदेश दिया था। इसके तहत कंपनियों को एक महीने के भीतर ऐसे रिचार्ज प्लान लाने का निर्देश दिया गया था, जिनमें केवल वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हों। इस आदेश का उद्देश्य उन उपयोगकर्ताओं के लिए प्लान पेश करना था, जिन्हें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन जो कॉलिंग और SMS सेवाओं का लाभ उठाते हैं।
यह भी पढ़ें- Jio और Airtel ने लॉन्च किए वॉइस ओनली प्लान, नहीं देने पड़ेंगे अब डेटा के लिए पैसे
यूजर्स को इंटरनेट डेटा खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च न करने पड़े। एयरटेल के साथ-साथ Jio और VI ने भी अपने कॉलिंग प्लान्स लॉन्च कर डाले।
एयरटेल यूजर्स ने इस बात पर आपत्ति जताई और कहा कि ये कीमतें भी रिवाइज होनी चाहिए क्योंकि इसमें इंटरनेट भी नहीं मिल रहा है। अब बताया जा रहा है कि एयरटेल ने अपने नए लॉन्च दोनों प्लान्स में बदलाव कर दिये हैं।
509 वाला प्लान अब ₹469 में
- इस प्लान की कीमत में 30 रुपये कम किए गए हैं।
- अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग।
- 900 फ्री SMS
- कोई भी डेटा ऑफर नहीं
- 2G फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा फायदा
1959 रुपये वाला प्लान अब ₹1849: एयरटेल यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अनलमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ। साथ ही यूजर्स को 3600 फ्री SMS भी मिलेंगे।