राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आज नया सीएम मिल गया है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने शनिवार यानी आज सीएम पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें- Atishi Marlena: नए सीएम के तौर पर आतिशी कब लेंगी शपथ, तारीख का हुआ एलान
AAP नेता मनीष सिसोदिया मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे। बताया जा रहा है कि आतिशी आज शाम को छह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं। आतिशी के साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है। जिनमें सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत, कैबिनेट मंत्री बने।