एप्पल फैंस जो सीरीज 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है। एप्पल ने सीरीज 16 के सभी वैरिएंट की बिक्री 20 सितंबर यानि आज से शुरू हो गई है।
आईफोन 16 का क्रेज लोगों में साफ दिखाई दे रहा है। लोग रात से ही लाइन में लग गए थे। मुंबई और दिल्ली में लोगों का उत्साह देखने लायक है। मुंबई स्थित बीकेसी स्टोर के बाहर उज्ज्वल शाह नाम को एक शख्स 21 घंटों तक लाइन में खड़ा रहा तब जाकर आईफोन 16 खरीदा। उज्ज्वल शाह अहमदाबाद से मुंबई आए थे आईफोन खरीदने।
यह भी पढ़ें- One Nation One Election: क्या है ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का कॉन्सेप्ट? देश के चुनाव में कैसे करेगा काम?
लेकिन खबर मिली है कि यूपी में सबसे ज्यादा क्रेज देखा। यूपी में भी ताजनगरी आगरा में लोगों की दीवानगी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि आगरा में संजय प्लेस स्थित आई प्राइम शोरूम पर सुबह से ही भीड़ जमा हो गई।
यहां तक कि पहले दिन ही सैकड़ों फोन बिक गए और इस मौके पर शोरूम में एक केक भी काटा गया। कीमत की अगर बात करें तो आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।’
iPhone 16 Pro स्टोरेज और कीमत के बारे में जानें
- आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये।
- iPhone 16 Pro में आपको 128GB वाला वेरिएंट मिलेगा।
- 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन
- 6.3 इंच की डिस्प्ले ।
- iphone 16 Pro में कंपनी ने 2622×1206 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है ।
- पॉवरफुल A18 Pro चिप से लैस।
- ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 48+48+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में दोनों ही मॉडल्स में शानदार कैमरा।
- नया कैमरा कंट्रोल बटन।
iPhone 16 Pro Max स्टोरेज और कीमत के बारे में जानें
- iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये।
- 1,44,900 रुपये में 256GB स्टोरेज वाला मॉडल।
- 1TB तक की स्टोरेज।
- 6.9 इंच की डिस्प्ले।
- 2868×1320 पिक्सल का रेजोल्यूशन।
- 4,676mAh की बैटरी।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में दोनों ही मॉडल्स में शानदार कैमरा।
- नया कैमरा कंट्रोल बटन।