समाप्त हो रहा है BCCI सचिव जय शाह का कार्यकाल. पांच साल पहले 2019 में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट एसोसिएशन BCCI के सचिव के पद पर आसीत हुए थे गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र, जय शाह. अब चूंकि अगले माह दिसम्बर में उनका कार्यकाल खत्म होगा तोउनके बाद एक नया चेहरा इस बड़ी जिम्मेदारी वाली बड़ी कुर्सी का हकदार बनने जा रहा है.
माना जा रहा है कि वो नाम और वो चेहरा सामने आ गया है. वैसे तो भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये नया नाम है लेकिन राजनीतिक रूप से ये नाम काफी दमदार है. कुछ दिनों पहले तक बना सस्पेंस अब समाप्त हो चुका है. रोहन जेटली ही बनने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव. हालांकि रोहन के साथ एक और नाम लगातार चर्चा में बना हुआ था लेकिन अब पिक्चर लगभग साफ़ हो गई है.
फिर ICC पर भारत का कब्जा
सवाल ये है कि अब जय शाह का अगला मुकाम क्या होगा ? घोड़े पर चढ़ कर कोई बैल या बकरी पर नहीं बैठता. ज़ाहिर है जय शाह अब ऊँट की सवारी करेंगे. राष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की कमान सम्हालने जा रहे हैं. BCCI के बाद ICC के अध्यक्ष का पद संभालने के लिए शाही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
नवंबर में ही छोड़ना होगा पद
यहां एक शर्त ये है कि इस तथाकथित शीर्ष पद को संभालने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा सचिव याने जय शाह को इस माह नवंबर में ही पद छोड़ना पड़ेगा. साल की शुरुआत में ही उनको ये गुड न्यूज़ मिल गई थी जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के तौर पर उनको निर्विरोध चुन लिया गया था. इस तरह अब जय शाह छत्तीस वर्ष की आयु में आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बनने जा रहे हैं.
अब सबसे आगे जेटली
2024 को पूरा होने में अब दो माह ही बचे हैं. 2024 से 2019 के आगामी पांच वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड में सबसे महत्वपूर्ण सचिव पद पर अगले अधिकारी को लेकर कयास लगातार चल रहे हैं. अगर मीडिया सूत्रों की मानें तो जय शाह की जगह लेने के लिए रोहन जेटली सबसे प्रबल दावेदार हैं.
दावों की पुष्टि से इंकार
हालांकि, पहले भी ऐसा हो चुका है जब रोहन जेटली को बीसीसीआई सचिव पद के अगले प्रत्याशी के रूप में पेश किया गया था. पहले की रिपोर्टों में दावा किया गया था कि जय शाह के स्थान पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के आज के अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रिकेट की अगली जिम्मेदारी सम्हाल सकते हैं. किन्तु उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली ने इस तरह के दावों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था.
ये लीजिये दूसरा नाम
कुछ बड़े मीडिया घरानों का अपनी रिपोर्ट्स में मानना ये भी कि जेटली के साथ जो दूसरा नाम चर्चा में है, वह गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के सचिव अनिल पटेल का है. दरअसल, ऐसा जान कर किया गया हो सकता है ताकि शाह के संभावित उत्तराधिकारी के बारे में अटकलों पर विराम लग जाये. फ़िलहाल, अंतिम एवं आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा सभी को है.