लोकसभा चुनाव से पहले आज बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मिली जानकरी के अनुसार दोपहर 6 बजकर 30 मिनट पर बिहार कैबिनेट का विस्तार होगा। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर गया के दौरे पर है। वहां से आने के बाद राज्यपाल नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले यह मंत्रिमंडल विस्तार बीजेपी और जेडीयू के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी और जेडीयू लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है। नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने राज्य बीजेपी को भेज दी है। नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार लगभग डेढ़ महीने से रुका हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी। नीतीश कुमार ने पिछले महीनें ही नौवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। नीतीश कुमार ने नौवीं बार शपथ लेकर एक रिकॉर्ड कायम की है।
नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी के इन विधायकों को मिलेगा जगह
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी के 12 विधायकों को मंत्रि बनाने की सुचना है। इनमे प्रमुख नाम नीरज कुमार बबलू, मंगल पांडेय, नितिन नविन का शामिल है। नीतीश कैबिनेट में कुल 36 मंत्री बन सकते हैं। अभी फिलहाल नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित कुल 9 मंत्री हैं। यानि बिहार मंत्रिमंडल में 27 और मंत्री बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग शनिवार को 3 बजे करेगा लोकसभा चुनाव का ऐलान
नीतीश कुमार ने बुला रखी है कैबिनेट की मीटिंग
नीतीश कुमार आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैबिनेट की मीटिंग बुला रखी है। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट की यह आखिरी बैठक हो सकती है। इस कैबिनेट मीटिंग में नीतीश कुमार राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था।