बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें बिहार के लिए कई अहम ऐलान किए गए। इस बजट से बिहार के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड के गठन, पटना एयरपोर्ट के विस्तार, बिहार में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की।
मखाना बोर्ड का गठन: किसानों के लिए नई उम्मीद
वित्त मंत्री ने बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया। बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और सीतामढ़ी जिलों में मखाना की खेती की जाती है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को मखाने के उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन और मूल्य संवर्धन में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मखाना किसानों को एफपीओ (कृषि उत्पादन संगठनों) के रूप में संगठित किया जाएगा, जिससे उनके लिए रोजगार और आय के नए अवसर पैदा होंगे।
बजट-2025 मिथिला क्षेत्रक विकास आ समृद्धिक नव अवसर लै कऽ आयल अछि। एहि बजट सँ मिथिला वासिक ‘मखाना बोर्ड’ केर स्थापना क सपना साकार भेल अछि आ वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना सँ कोसी क्षेत्रक किसान कल्याणक स्वर्णिम काल देखत।#ViksitBharatBudget2025 pic.twitter.com/eq0necBNRh
— 𑒬𑒱𑒫 𑒢𑒰𑒟 𑒧𑒱𑒬𑓂𑒩 (Shiv Nath Mishra) (@sonumaithil) February 1, 2025
पटना एयरपोर्ट का विस्तार और नए एयरपोर्ट की योजना
वित्त मंत्री ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं का विस्तार करने की योजना का भी ऐलान किया। इसके तहत पटना एयरपोर्ट की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाने और बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की घोषणा की गई है। यह कदम उडान योजना के तहत बिहार में हवाई यात्रा को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर एयर कनेक्टिविटी मिलेगी।
आईआईटी पटना का विस्तार
बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि पटना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके तहत देश के पांच आईआईटी में 6,500 अतिरिक्त छात्रों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा, जिससे तकनीकी शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे।
खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना
बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) की स्थापना की जाएगी। इस संस्थान से बिहार में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलेगा और युवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
वेस्टर्न कोशी कैनाल प्रोजेक्ट: बाढ़ नियंत्रण में मदद
बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए वित्त मंत्री ने पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की। इस परियोजना से मिथिलांचल के किसानों को लाभ होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, साथ ही बाढ़ के प्रभाव को भी कम किया जाएगा।
बजट बिहारवासियों के लिए कई तोहफे लेकर आया है। मखाना बोर्ड, वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना,IIT पटना का विस्तार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट, और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्णय आने वाले समय में बिहार को विकसित भारत का मजबूत माध्यम बनाएंगे। pic.twitter.com/sCy0d2ke8h
— 𑒬𑒱𑒫 𑒢𑒰𑒟 𑒧𑒱𑒬𑓂𑒩 (Shiv Nath Mishra) (@sonumaithil) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: कौन हैं बिहार की दुलारी देवी? जिनकी गिफ्ट की गई साड़ी पहन कर, वित्त मंत्री ने पढ़ा बजट
2025-26 का बजट बिहार के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें किसानों, युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है। इन योजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने, और एयर कनेक्टिविटी में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। बिहार के नागरिकों को इन घोषणाओं से अगले कुछ सालों में बड़े लाभ मिल सकते हैं।