बीजेपी ने चंडीगढ़ से किरण खेर और प्रयागराज (इलाहाबाद) से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है। चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने 9 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची आज जारी की है। जिसमें यूपी के सात लोकसभा उम्मीदवारों के नाम शामिल है। रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटने का कयास पहले से ही लगाया जा रहा था। उनका बेटा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
https://twitter.com/BJP4India/status/1777974742424666555
यह भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर और मेयर के चुनाव का तिथि हुआ जारी
बीजेपी ने इलाहबाद से नीरज त्रिपाठी, गाजीपुर से पारस नाथ राय को मिला टिकट
बीजेपी ने यूपी के सात लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इन उम्मीदवारों में इलाहबाद से नीरज त्रिपाठी, फूलपुर से प्रवीण पटेल, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, गाजीपुर से पारस नाथ राय, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बी पी सरोज का नाम शामिल है।
आसनसोल से पवन सिंह की जगह एस एस अहलुवालिया को मिला टिकट
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एस एस अहलुवालिया को टिकट दिया है। इससे पहले बीजेपी ने वहां से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बंगाल के लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक गाना गाने को लेकर पवन सिंह का विरोध होने लगा जिसके कारण पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया।
चंडीगढ़ से संजय टंडन को मिला टिकट
बीजेपी ने चंडीगढ़ से भारतीय फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का टिकट काट दिया है। किरण खेर की जगह बीजेपी ने संजय टंडन को मैदान में उतारा है। किरण खेर के पति अनुपम खेर बीजेपी को लेकर काफी मुखर रहते हैं।