दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर और मेयर के चुनाव का एलान कर दिया गया है। दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप – महापौर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। एमसीडी (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नगर निगम की बैठक 26 अप्रैल को बुलाई गई है। आपको बताते चलें कि अभी आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर शैली ओबेरॉय है। शैली ओबराय का कार्यकाल अगले कुछ दिनों में ख़त्म होने वाला है।
दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए 26 अप्रैल को निगम सदन की बैठक बुलाई गई है।#DelhiMayorElection #DeputyMayor #MCD #MCDElection #DelhiNagarNigam #PanchayatiTimes pic.twitter.com/cuukv95NB8
— Panchayati Times (@panchayati_pt) April 10, 2024
यह भी पढ़ें: RR vs GT Dream11 Team: दोनों टीमों में से इस खिलाड़ी को चुनो अपना कप्तान
एससी / एसटी के लिए आरक्षित है सीट
दिल्ली नगर निगम के मेयर की सीट इस बार अनुसूचित जाति ओर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। आप गठबंधन ओर बीजेपी में मेयर के उम्मीदवारों के लिए मंथन शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां अपना उम्मीदवार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तय करेगी।
आम आदमी पार्टी ओर कांग्रेस के गठबंधन के बाद यह पहला चुनाव है एमसीडी का दिल्ली में। दिल्ली नगर निगम का चुनाव आम आदमी पार्टी ने जीती थी। सबसे अधिक पार्षद 134 आप के ही हैं। कांग्रेस के केवल नौ पार्षद है। वहीं बीजेपी की पार्षदों की सख्यां 104 है। आप प्रमुख ओर सीएम अरविन्द केजरीवाल के अनुपस्थिति में यह चुनाव आप के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा। बीजेपी क्या कोई उलटफेर कर पाएगी यह भी देखना दिलचस्प होगा।
दिल्ली मेयर के चुनाव में कौन वोट डाल सकता
दिल्ली मेयर के चुनाव में चुने गए पार्षद, दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और 14 विधायक वोट डाल सकते हैं।