हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी बहुमत पा ली है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों जगहों पर 90 सीटों पर चुनाव हुए थें। बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है तो कांग्रेस गठबंधन 37 सीटों पर जीत दर्ज की है।
हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. सूबे में 67.90 फीसदी मतदान हुआ. इस बार बीजेपी को राज्य में जीत की हैट्रिक की उम्मीद है जबकि कांग्रेस एक दशक बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है.
कांग्रेस को कुल वोट ज्यादा, बीजेपी को सीट अधिक
हरियाणा विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से हो रही काउंटिंग चालू है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर कांग्रेस को 40.50 फीसदी यानी कि 12 लाख 90 हजार 490 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 38.70 फीसदी यानी कि 12 लाख 33 हजार 256 वोट मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस को कुल वोट तो ज्यादा मिले हैं, लेकिन सीटें बीजेपी की ज्यादा है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत
इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में अब तक के चुनावी परिणामों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. एनसी-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीडीपी को भारी नुकसान हुआ है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली है. वहीं अन्य को 9 सीटों पर जीत मिली हैं.