बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 72 लोकसभा उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इस सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, नितिन गडकरी, पियूष गोयल और अनिल बलूनी का नाम शामिल है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
बीजेपी इस सूची में सबसे अधिक महाराष्ट्र और कर्नाटक के 20, गुजरात की 7, हरियाणा और तेलंगाना की 06, मध्यप्रदेश की 5, दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड की 02 और त्रिपुरा की 01 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
नागपुर से नितिन गडकरी लड़ेंगे चुनाव
महाराष्ट्र के नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पियूष गोयल मुंबई उत्तर से और पंकजा मुंडे बीड से लड़ेंगी चुनाव। सबसे अधिक नजर नितिन गडकरी पर थी क्योंकि पिछले दिनों शिवसेना उद्धव गुट ने गडकरी को अपने पार्टी में आने का निमंत्रण दिया था। पंकजा मुंडे को लेकर भी नाराजगी की खबरें बीच में आती रहती थी।
बीजेपी की दिल्ली के पूर्वी और उत्तर पश्चिम लोकसभा उम्मीदवार
बीजेपी की हरियाणा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश की लोकसभा उम्मीदवार