प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार आधारित जनकल्याण (PM-SURAJ), सूरज पोर्टल लॉन्च किया। इस पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से एक लाख लोगों को रोजगार के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। इस पोर्टल के जरिये बिना बैंक के चक्कर लगाए लोग 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
पीएम सूरज पोर्टल का उद्देश्य समाज के वंचित, शोषित वर्गों का उत्थान और सशक्तिकरण करना है। इसके जरिये व्यवसाय के नए अवसर भी बनेंगे। इस पोर्टल के बारे में अभी अधिक जानकरी सामने नहीं आई है। पीएमओ ने बताया है कि अधिक जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही आ पाएगी।
PM Shri @narendramodi participates in nationwide outreach programme for credit support to disadvantaged sections. https://t.co/sf39RrtA9n
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक और बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। जब वंचितों को वरीयता की भावना हो, तो कैसे काम होता है, वो इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। आज वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी गई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमाल करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि इधर बटन दबाया और उधर पैसे गरीबों के बैंक खातों में पहुंच गए, लेकिन ये मोदी की सरकार है, गरीबों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है।