Parag Milk Price Hike: पराग दूध के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम बढ़ाए थे, अब पराग ने भी दूध के दाम बढ़ाकर ग्राहकों को हैरान कर दिया है। पराग ने आधा और एक लीटर के दाम एक-एक रूपए प्रति पैकेट बढ़ा दिए हैं।
यानी कि, पराग का फुलक्रीम एक लीटर दूध 68 की बजाय 69 रुपये में और आधा लीटर का पैक 34 रुपये से बढ़कर 35 रुपये कर दिया है।
यह भी पढ़ें- SOG Grandmasters Series: हरियाणा खेल मंत्री गौरव गौतम ने SOG टीम को दी बधाई, बोले- शानदार पहल है
टोंड मिल्क की अगर बात करें तो एक लीटर का दाम 56 रुपये की बजाय 57 रुपये और आधा लीटर का पैक 28 की बजाय 29 रुपये कर दिया है।