लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले और सातवें चरण के मतदान के दिन एक जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है। इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों एवं उसके बाद के समीकरण पर चर्चा की जाएगी। इंडिया गठबंधन की इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आने से इंकार कर दिया है।
सीएम ममता बनर्जी ने मतदान और साइक्लोन का हवाला दिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में न आने का कारण सातवें चरण का मतदान और वर्तमान में आए साइक्लोन के बाद रिलीफ कार्यों को बताया है। ममता बनर्जी बंगाल में इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव नहीं लड़ रही है। बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस और वामदल मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। हालांकि ममता बनर्जी का बयान इंडिया गठबन्धन के पक्ष में रहा है।
ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा में पिछले दिनों बोली की अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह बाहर से समर्थन करेगी। हालांकि एक दिन के बाद ही उन्होंने अपने बयान में सुधार करते हुए बोली कि वह इंडिया गठबंधन की हिस्सा है और आगे भी रहेगी।
केजरीवाल फैक्टर
इंडिया गठबधन की एक जून को बैठक बुलाने के पीछे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी एक कारण है। केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद थें। उन्हें एक जून तक का ही जमानत मिला हुआ है। दो जून को उन्हें फिर सरेंडर करना है। केजरीवाल ने कोर्ट में एक सप्ताह के लिए जमानत अवधि बढ़ने की याचिका दायर की है जिस पर कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
इस बैठक में चुनाव नतीजों के दिन एवं उसके बाद बेहतर समन्वय, नए साथियों की तलाश करना भी शामिल रहेगा। अगर इंडिया गठबंधन की सीटें 272 के आसपास आती है तो क्या रणनीति अपनाया जाएगा। सरकार का क्या स्वरुप होगा। गठबंधन के साथियों को एक साथ रखना। सांसदों को एक साथ रखना। जैसे मुद्दें भी चर्चा में शामिल रहेगा। क्यूंकि अगर बीजेपी गठबंधन 272 की संख्या से पीछे रह जाएगी तो वह जरूर दूसरी पार्टी के सांसदों को तोड़ना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: VDO: बिहार में राहुल गांधी का मंच धंसा, सभी लोग सुरक्षित
एक जून को होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व सहित यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला या उसके पिता के शामिल होने की संभावना है।