भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाया है। भारतीय टीम के हेड कोच के लिए बीसीसीआई को नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शाहरुख़ खान, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के नाम से फर्जी आवेदन आया है। बीसीसीआई को कुल 3400 फर्जी आवेदन मिले हैं।
बीसीसीआई ने पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई था। बीसीसीआई ने आवेदन के लिए अपने वेबसाइट पर गूगल डॉक्यूमेंट फॉर्म ऑनलाइन जारी किया था। लोगों ने कई फर्जी नामों से आवेदन कर दिया।
✈️ Touchdown New York! 🇺🇸👋#TeamIndia 🇮🇳 have arrived for the #T20WorldCup 😎 pic.twitter.com/3aBla48S6T
— BCCI (@BCCI) May 27, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का कार्यकाल कब से कब तक का होगा?
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक का तीन साल का होगा। इसके साथ हीं टीम इंडिया के हेड कोच के साथ 14-16 लोगों का सपोर्ट स्टाफ होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की क्या है योग्यता?
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की पहली योग्यता यह है कि आवेदनकर्ता कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेला हो, या फिर किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि के लिए रहा हो।
या दूसरी योग्यता 3 वर्ष के लिए हेड कोच किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या समकक्ष इंटरनेशनल लीग/ फर्स्ट क्लास टीम / नेशनल ए टीम का रहा हो।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 विजेता KKR और उप-विजेता SRH सहित पर्पल और ऑरेंज कैप धारी खिलाड़ियों पर कितनी हुई धनवर्षा?
या तीसरी योग्यता बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन समकक्ष होना चाहिए, और आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।