IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीती। इससे पहले केकेआर 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर और 2014 में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
आईपीएल का 17वें सीजन का फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच खेला गया। SRH ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। SRH को यह फैसला उल्टा पर गया और उसकी पूरी टीम 113 बनाकर ऑल आउट हो गई। केकेआर ने 114 रनों के लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
श्रेयस अय्यर ट्रॉफी के साथ, KKR ने SRH को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया 🏆💜
🎥 JioCinema#IPLFinal #IPL2024Final #SRHvsKKR #KKR #KolkataKnightRiders #ShreyasIyer #IPL2024 #PanchayatiTimes pic.twitter.com/f5YZMm7L69
— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 26, 2024
आईपीएल विजेता और उप-विजेता टीम को किता पैसा मिला
आईपीएल 2024 के विजेता, उप-विजेता, पर्पल और ऑरेंज कैप धारी खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई। आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर को 20 करोड़ और उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपया मिला। वहीं सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑरेंज कैप खिलाड़ी विराट कोहली को 10 लाख रुपया मिला। विराट ने कुल 741 रन बनाए थें। सबसे अधिक विकेट लेने वाले पर्पल कैप धारी हर्षल पटेल को भी 10 लाख रुपया मिला। हर्षल पटेल ने कुल 24 विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के जीरो पर आउट होने पर प्रीति जिंटा क्या बोलीं?
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान के टीमों को कितना रुपया मिला
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहे राजस्थान रॉयल्स को सात करोड़ और चौथे स्थान पर रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 6.5 करोड़ रुपया मिला। इसके अलावा सुनील नरेन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन, फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन, अभिषेक शर्मा को सुपर सिक्सेस ऑफ़ द सीजन और रमनदीप सिंह को कैच ऑफ़ द सीजन का अवार्ड मिला। इन सभी को सम्मान राशि के रूप में 10 लाख रूपये मिलें।