देश में लोकसभा चुनाव में छह चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं। सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा और चार जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। चुनाव के परिणाम आने से पहले ही पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- Heat Wave: कोई छत पर बिना आग के तल रहा पूड़ियां तो कोई रेत पर सेंक रहा पापड़, वीडियो वायरल
इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के लुधियाना पहुंचे। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। वहां, उन्होंने विपक्ष पर जमकर वार किए। उन्होंने कहा, ‘दो दिन पहले लुधियाना में अमित शाह आए थे… वे धमकी देकर गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा। मुझे याद नहीं आता है कि आजादी के बाद पिछले 75 साल में किसी गृह मंत्री ने इस तरह का गुंडागर्दी वाला संदेश दिया हो। वे ऐसा कैसे कर सकते हैं?
इनके हौसले इतने हैं कि जैसे हमने (भाजपा) NCP, शिवसेना को तोड़ दी ऐसे ही पंजाबियों को भी तोड़ देंगे। प्यार से मांगते तो एक-आधी सीटें दे भी देते लेकिन धमकी दोगे तो अमित शाह आपको मुश्किल हो जाएगी।”
बता दें कि दो दिन पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
लुधियाना में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैंने पूरे देश का भ्रमण किया फिर पंजाब पहुंचा हूं, यहां के नौजवानों ने हमेशा देश की रक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। छठे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया है। इस बार हम 400 पार करने वाले हैं।’
वहीं, यूपी के देवरिया में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा की। उन्होंने कहा, “बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं। उन्हें ‘परमात्मा’ ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है लेकिन ‘परमात्मा’ ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है। ये कैसे ‘परमात्मा’ हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले ‘परमात्मा हैं’।