कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के पालीगंज में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे थें। जब वह मंच पर मौजूद थें तभी उनका मंच एकाएक धंसने लगा। उस समय राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थें। सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन वह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहें।
राहुल गांधी ने पटना में पत्रकारों से कहा कि अग्निवीर में इन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया है। हम अग्निवीर को रद्द करेंगे और पहले जो व्यवस्था थी वो लागू करेंगे। हिन्दुस्तान का हर युवा जानता है कि अग्निवीर का मतलब हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाना है। आपको बताते चलें कि जब अग्निवीर योजना लागु हुई थी तो बिहार में जमकर विरोध हुआ था।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1795048979652046887
राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने तीन लोकसभा क्षेत्र पाटलिपुत्र, पटना साहिब और आरा में रैली की। इसमें कांग्रेस सिर्फ पटना साहिब में लड़ रही है। वहीं पाटलिपुत्र से राजद के टिकट पर पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी मीसा भर्ती चुनाव लड़ रही है। इससे पहले भी मीसा भारती दो बार 2014 और 2019 में चुनाव लड़ चुकी है। दोनों बार उन्हें कभी लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े रामकृपाल यादव से हार मिली। इससे पहले राहुल गांधी की केवल भागलपुर में सभा हुई थी। आरा में इंडिया गठबंधन से भाकपा – माले चुनाव लड़ रही है। यहां पर इंडिया गठबंधन का मुकाबला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में किस राज्य में कितना प्रतिशत मतदान हुआ?
राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि पहले युवा सेना और पब्लिक सेक्टर में जा सकते थें लेकिन उन्होंने सारे रास्ते बंद कर दिए। मोदी सरकार ने पीएसयू का निजीकरण किया।