CSK vs KKR Dream11 Team: आईपीएल का बाईसवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच सोमवार को खेला जाएगा। सीएसके के पास 4 अंक और केकेआर के पास 6 अंक है। KKR अबतक तीन मुकाबले खेली है और तीनों में उसे जीत मिली है। वहीं CSK अबतक चार मुकाबले खेली है जिसमें से दो में उसे जीत और दो में हार मिली है। सीएसके अपनी अंतिम दो मैच हार गई है। केकेआर को हराकर आज सीएसके जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का बाईसवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच 08 जुलाई को शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
CSK vs KKR मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का CSK vs KKR मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का पिच धीमी होता है। जिस पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि यहां स्कोर अच्छी-खासी बन जाती है। अगर हम पिछले साल की बात करे तो औसत स्कोर पहली इनिंग का 170 था। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
CSK और KKR अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
CSK और KKR अबतक 28 बार आमने-सामने हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 बार और कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 बार जीत मिली है। जहां तक चेपक स्टेडियम की बात करें तो यहां हुए 10 मैचों में सीएसके सात बार जीती है वहीं केकेआर तीन बार जीती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
CSK और KKR टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मोईन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना [इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी]।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1777199354899841055
KKR Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फील साल्ट (विकेट कीपर), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रबोर्ती, चेतन सकारिया (इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह)।
https://twitter.com/KKRiders/status/1777162506647331239
CSK vs KKR Dream 11 Team
बल्लेबाज – रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, रवींद्र जड़ेजा
विकेटकीपर – एमएस धोनी
गेंदबाज – दीपक चाहर, वरुण चक्रबोर्ती
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।