Scam Alert! अगर आप भी धड़ल्ले से WhatsApp, Telegram और Facebook जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से फोटो-वीडियो डाउनलोड करते हैं तो सावधान हो जाएं। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
Department of Telecommunications ने बताया कि आजकल एक नया स्कैम चल रहा है। जिसमें WhatsApp, Telegram और Facebook से अगर आप फोटो-वीडियो डाउनलोड करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है। फोटो और वीडियो के जरिए हैकर्स इन दिनों यूजर्स के फोन में खतरनाक मलवेयर भेज रहे हैं जिससे फोटो-वीडियो पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट की डिटेल हैकर्स के पास चली जाएगी।
यह भी पढ़ें- हीट वेव के साथ ही हेल्थ एडवाइजरी जारी, हाई बीपी..दिल और किडनी के मरीज इन बातों का रखें ख्याल
दूरसंचार विभाग ने इस तरह के स्कैम को Steganography नाम दिया गया है।
दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं। निम्नलिखित उपायों के जरिए आप हैकर्स से बच सकते हैं।
हैकर्स से ऐसे बचें..
कई यूजर्स को पता नहीं होता कि कुछ आसान तरीकों से हैकर्स से बचा जा सकता है। जैसे सबसे पहले तो यूजर्स को इन ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर फोटो और वीडियो के ऑटोमैटिक डाउनलोड ऑप्शन बंद करना चाहिए। इससे फोन का डेटा भी जल्द खत्म नहीं होगा और यूजर्स स्कैम से भी बच जाएंगे।
दूसरा और सबसे जरूरी, यूजर्स को अनजाने फोन नंबर से आए फोटो औक वीडियोज डाउनलोड नहीं करने चाहिए।