जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा से टीम से एक दुखद खबर आ रही है। कपिल शर्मा के करीबी और ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ शुरुआत से जुड़े कपिल के दास दादा यानी कृष्णा दास ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
दास दादा यानी कृष्णा दास काफी लंबे समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़े थे और एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहे थे। कई बार आपने दास दादा को शो के दौरान अनगिनत पलों को कैमरे में कैद करते हुए देखा होगा।
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस, जानें- क्यों किया ऐसा?
दास दादा के निधन पर कपिल शर्मा के टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि, दास दादा काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले साल ही दास दादा की पत्नी का निधन हुआ था। तब से दास दादा की तबीयत नासाद चल रही थी।