Hera Pheri 3: अगर आप भी कॉमेडी फिल्म के दीवाने हो तो ये खुशखबरी आपके लिए है। वो ये कि मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ आपको लोटपोट करने की तैयारी में है। लेकिन इसमें एक चौंकाने वाली खबर ये भी है कि शायद इस फिल्म में आपको बाबूराव की याद जरूर आएगी।
क्योंकि फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने पिछले हफ्ते यह चौंकाने वाला ऐलान किया कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। जिसके बाद से कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है और अब यह मामला कानूनी मोड़ ले चुका है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रोफेसर अली खान? ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने पर हुए अरेस्ट, पढ़ें- कब क्या हुआ?
एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल को ₹25 करोड़ के हर्जाने का कानूनी नोटिस भेजा है।
प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जो कि पूरी तरह से गैर-पेशेवर व्यवहार है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि परेश रावल को इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज़्यादा भुगतान किया जा रहा था।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘परेश रावल ने प्रोफेशनल एथिक्स और बिज़नेस बिहेवियर की पूरी तरह अनदेखी की है। अगर उन्हें फिल्म पूरी नहीं करनी थी, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, एडवांस लेने और प्रोड्यूसर को भारी निवेश करने से पहले ही साफ़ मना कर देना चाहिए था।’
रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि, ‘अब वक्त आ गया है कि बॉलीवुड कलाकार यह समझें कि हॉलीवुड की तरह ही, भारत में भी निर्माता अब ऐसे अनुशासनहीन रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिसमें कलाकार मनमाने तरीके से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ कर प्रोजेक्ट से बाहर हो जाते हैं।’