भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (सीजफायर) की सहमति के बावजूद सीमा पर तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। इस बीच, देश की सियासत भी गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल नए युग के मीर जाफर हैं।
राहुल गांधी ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार और सत्ताधारी दल से कई सवाल पूछे थे। उन्होंने जानना चाहा था कि इस कार्रवाई में भारत ने कितने विमान गंवाए। इसी बयान को लेकर अमित मालवीय ने राहुल को ‘नए मीर जाफर’ करार देते हुए कहा कि उन्हें ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ मिलना चाहिए।
मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा, “राहुल गांधी नए मीर जाफर हैं।”
इसके साथ उन्होंने एक और पोस्ट में राहुल पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा: “कोई आश्चर्य नहीं कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट गंवाए, लेकिन एक बार भी नहीं पूछा कि हमने कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए या उनके एयरबेस पर कितने फाइटर प्लेन तबाह किए गए। क्या अब राहुल गांधी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ मिलेगा?”
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी नेता की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने पलटवार किया है। उन्होंने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “अगर निशान-ए-पाकिस्तान किसी को देना है, तो वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मिलना चाहिए, जिन्होंने मसूद अजहर को बचाने के लिए कदम उठाए थे।”
उदित राज ने आगे कहा,“निशान-ए-पाकिस्तान तो सबसे पहले मोरारजी देसाई को मिला था, जिसका जनसंघ और भाजपा समर्थन करते थे। मोदी जी तो बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे, उस पर कोई चर्चा नहीं करता।”
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी कार्रवाई
भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक प्रतिक्रिया देने की कोशिश की थी। उसने भारत के विभिन्न इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी प्रयासों को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर भी सटीक कार्रवाई की, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: UPSC IFS Final Result 2024: IFS का फाइनल रिजल्ट जारी, कुल 143 अभ्यर्थी हुए चयनित
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश की राजनीति में भी उसकी गूंज सुनाई दे रही है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर बीजेपी ने उन्हें देशविरोधी करार देते हुए निशाना साधा है, वहीं कांग्रेस ने भी सरकार के पुराने कदमों पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है। आने वाले दिनों में यह राजनीतिक जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है।