दिल्ली में दिवाली के बाद से बढ़ते प्रदूषण ने सबकी नींद उड़ा दी है। दिल्ली समेत आस-पास के इलाके धुंध की मोटी चादर में लिपटी नजर आ रही है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 382 दर्ज हुआ जो चिंताजनक है।
बढ़ते प्रदूषण और हवा में घुले जहर की वजह से जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के स्कूल बंद हो सकते हैं। क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों के लिए हालात खराब होते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Arvind Sawant: ‘मैं महिला हूं..माल नहीं’..अरविंद सावंत को साइना NC का करारा जवाब, जानें पूरा मामला
वहीं, दिल्ली के आठ ऐसे इलाके चिन्हित किए गए हैं जहां एक्यूआई 400 पार दर्ज हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए जिसमें 8 इलाकों की स्थिति बेहद खराब है।
इन इलाकों की हवा में घुला जहर!
- वजीरपुर (419 AQI)
- आनंद विहार (429 AQI)
- रोहिणी में (434 AQI)
- मुंडका में (422 AQI)
- नेहरू नहर में (433 AQI)जहांगीरपुरी में (414 AQI)
- पटपड़गंज (406 AQI)
- द्वारका सेक्टर 8 (411 AQI)
दिवाली के जश्न में खूब पटाखे
दिल्ली में इस बार बैन के बावजूद जमकर पटाखे फोड़े गए। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस बार तीन साल में सबसे ज्यादा प्रदूषित वाली दिवाली मनाई गई।