उत्तराखंड से एक बस हादसे की खबर आ रही है। सोमवार की सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके में य़ात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई जिसमें अभी तक 38 लोगों की मौत की खबर है।
यह भी पढ़ें- Delhi AQI: जहरीली हुई दिल्ली की हवा, इन आठ इलाकों में सांस लेना हुआ मुश्किल; क्या बंद हो जाएंगे स्कूल?
बताया जा रहा है कि बस की क्षमता 40 सीट की थी और उसमें करीब 55 लोग सवार थे। जिसमें अभी तक 38 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है।घटना के बाद अल्मोड़ा के एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, एसडीआरएफ की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं और बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। सीएम ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
सीएम ने संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।