दिल्ली में सरकार बदलते ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि यमुना नदी की आरती की शुरुआत हो गई है। सोशल मीडिया पर आरती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें यमुना नदी की आरती होने का दावा किया जा रहा है।
लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है…
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली के वासुदेव घाट का है। जहां पिछले एक साल से इसी तरह आरती हो रही है। यानी कि ये वायरल वीडियो नया नहीं है।
Video: दिल्ली में BJP की जीत के बाद, क्या यमुना नदी पर सच में होने लगी आरती?https://t.co/ZIpvD4o8km #Yamuna #yamunaaarti #yamunariver #delhiyamuna #viralvideo #factcheck@BJP4India @BJP4Delhi @ravikishann
— Panchayati Times (@panchayati_pt) February 13, 2025
यह भी पढ़ें- New Income Tax Bill: 63 साल बाद बदले जा रहे इनकम टैक्स बिल में होंगे ये बदलाव, आम जनता पर क्या असर?
वीडियो में देखा जा सकता है कि, घाट पर 40 सेकेंड के इस वीडियो में चार पंडित आरती कर रहे हैं और बैकग्राउंड यमुना माता की आरती सुनाई दे रही है। घाट पर लोगों की भीड़ भी है। आरती बिल्कुल वैसी ही है जैसे वाराणासी, हरिद्वार, ऋषिकेश में गंगा आरती होती है।
लेकिन इस वीडियो की सच्चाई यहीं है कि ये वीडियो दिल्ली के वासुदेव घाट का है। और यहां करीब एक साल से आरती होती है।