देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। महाराष्ट्र विधान भवन में विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। साथ में महायुति में शामिल दलों के नेता और विधायक भी वहां मौजूद रहें। आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 12 दिन हो गए हैं।
चंद्रकांत पाटिल ने रखा देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव। पंकजा मुंडे ने प्रस्ताव का समर्थन किया. केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने फडणवीस के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने का एलान किया.
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महारष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. फडणवीस छठी बार विधायक बनें हैं. वह नागपुर के मेयर भी रह चुके हैं.
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल यानी गुरुवार शाम 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद .
महायुति गठबंधन (BJP-NCP-शिवसेना) के विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी मुंबई पहुंचे हुए थें।
भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा राज्यपाल से मिलकर करेंगे।
महाराष्ट्र में सीएम के ऐलान से पहले नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थें. इस पोस्टर में कविता लिखी गई है, जिसका टाइटल है ‘वापस आना पड़ता है’.
पत्थर की बंदिश से भी क्या बहती नदियां रुकती हैं,
हालातों की धमकी से क्या अपनी नजरें झुकती हैं,
किस्मत से हर पन्ने पर किस्मत लिखवाना पड़ता है,
जिसमें मशाल सा जज्बा हो वो दीप जलाना पड़ता है,
वापस आना पड़ता है, फिर वापस आना पड़ता है