Donald Trump ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कह कर अपने इरादे साफ़ कर दिए..उनकी ताजा पोस्ट से कनाडा की सरकार भड़की..
डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी राष्ट्रपति पद की शपथ भी नहीं ली है लेकिन ये संकेत साफ़ दे दिए हैं कि अपनी दूसरी पारी में वो कहाँ व्यस्त होने वाले हैं. बड़ी बात ये है कि ट्रम्प ने ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर कब्जा करने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल की आशंका से भी इनकार नहीं किया.
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों ही क्षेत्रों पर अमेरिका के नियंत्रण को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया. ट्रंप ने साफ़ साफ़ कहा कि पनामा नहर हमारे देश के लिए अहम है.
कनाडा पर टेढ़ी नज़र
ऐसा लगता है कि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति हाथ धोकर कनाडा के पीछे पड़ गए हैं. आर्थिक ताकत के बल पर कनाडा कोअमेरिका का हिस्सा बनाने की इच्छा ट्रंप व्यक्त कर चुके हैं.
लेकिन अब तो उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ कर एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिका और कनाडा का साझा नक्शा भी पोस्ट कर दिया है और उसको नाम दिया है – संयुक्त राज्य अमेरिका.
ये भी पढ़ें: Climate Change: ‘खतरनाक युग में जी रहे हैं हम’, विशेषज्ञों की चेतावनी – अब तक सबसे गर्म था 2024 का साल
कनाडा हुआ कुपित
ट्रंप की इस पोस्ट पर कई कनाडाई नेताओं का गुस्सा फूटा. हुआ दरअसल ये था कि डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने आवास में हुई एक प्रेसवार्ता में कनाडा को अमेरिका में मिलाने और उसको अपने देश का 51वां राज्य बनाने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
कनाडा के पीएम ने दिखाया गुस्सा
अब जब अपनी पोस्ट के माध्यम से ट्रम्प ने अमेरिका और कनाडा का साझा नक्शा पोस्ट कर उसे संयुक्त राज्य अमेरिका बता कर अपनी विस्तारवादी मंशा ज़ाहिर की तो कनाडा के नेताओं ने गुस्सा दिखाने में कोई कंजूसी नहीं की. कनाडा की अमेरिका पर निर्भरता के तथ्य को नज़रअंदाज़ कर पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की.
विदेश मंत्री भी भड़की
ट्रुडो ने ट्रम्प की चाहत को मुंगेरीलाल का हसीन सपना बता कर कहा कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने भड़क कर कहा कि ट्रंप का बयान ‘कनाडा को एक मजबूत देश मानने की समझ की कमी को दर्शाती है. हमारी अर्थव्यवस्था सशक्त है और हम भी दुनिया के सशक्त देशों में शुमार होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी प्रकार के खतरे के सामने हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Hollywood: ऐसे बना हॉलीवुड – जानिये 10 अज्ञात बातें हॉलीवुड के बारे में जो लोगों को पता नहीं हैं