ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार की रात को दसवीं समन लेकर ED दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शराब घोटाले में पूछ-ताछ करने पहुंच गई थी। केजरीवाल इससे पहल प्रवर्तन निदेशालय की 9 समन को नजरंदाज कर चुके हैं। ED PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची थी। केजरीवाल के घर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
अरविंद केजरीवाल को ईडी ऑफिस लाया गया। केजरीवाल की आज की रात ईडी लॉकअप में ही गुजरेगी। शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में किया जाएगा पेश।
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को कर सकता है अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल की घर से केवल 70 हजार रुपए मिले जिसे ईडी ने लौटा दिया।
राहुल गांधी: अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
अखिलेश यादव : जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।
केजरीवाल के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने केजरीवाल के गिरफ्तारी पर कहा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जश्न ए भ्रष्टाचार मनाया जा रहा : बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
केजरीवाल के गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास ने क्या कहा?
केजरीवाल के गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास ने ट्विटर यानी X पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:-
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥
भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल: आप विधायक राखी बिड़ला
केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे: आतिशी
आप सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक विचार है। केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। केजरीवाल की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर को दिखाता है।