लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट बीजेपी ने जारी की। इसमें सबसे बड़ा नाम तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई का नाम शामिल है। बीजेपी द्वारा तीसरे लिस्ट में 9 लोगों का नाम शामिल है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई के अलावा सबसे बड़े नामों में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन का नाम शामिल है जिन्हे चेन्नई साउथ से उम्मीदवार बनाया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1770793617847668942
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में शामिल लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम
1 – चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन
भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले लोकसभा उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। बीजेपी की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों का नाम शामिल था। जिसमें प्रमुख नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, स्मृति ईरानी, किरण रिजिजू और राजीव चंद्रशेखर का नाम शमिल था। वहीं दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का नाम शामिल था। जिसमें पियूष गोयल, नितिन गडकरी, पंकजा मुंडे का नाम शामिल था।