आईपीएल 2024 का आगाज कुछ ही घंटों में होने वाला है। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के अलावा खिलाड़ियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के मशहूर स्पिनर केशव महाराज आज अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। बता दें कि केशव महाराज ने अयोध्या विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। केशव महाराज लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं।
केशव महाराज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद। केशव महाराज के अलावा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स, रवि बिश्नोई, दीपक हुडा, यश ठाकुर और प्रेरक मांकड़ ने भी अयोध्या का दौरा किया।
बता दें कि आईपीएल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 22 मार्च से आईपीएल की शुरूआत होगी और कई दिग्गज आमने-सामने होंगे। IPL के 17वें सीजन में सबसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा।
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी
IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कल यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मुकाबले से पहले होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के चार जाने-माने स्टार्स परफोर्मेंस दे सकते हैं। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का नाम लिया जा रहा है। वहीं मशहूर सिंगर ए.आर रहमान और सोनू निगम अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
आईपीएल के 17वें सीजन के टेलिकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है। आईपीएल की स्ट्रीमिंग टीवी पर सभी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी। वहीं अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो सिनेमा एप पर ये सुविधा आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।