संजय लीला भंसाली का वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आजकल चर्चाओं में है। शो का ट्रेलर भी 9 अप्रैल को लॉन्च हो गया है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की है वो है एक्टर फरदीन खान के कमबैक की।
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान ने 1998 में फिल्म प्रेम अगन से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिर कई हिट फिल्में दी जिनमें जंगल, प्यार तुने क्या किया, भूत और नो एंट्री हैं। अभिनेता पिछले 14 सालों से स्क्रीन से गायब थे।
अब फरदीन खान फिर से वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से वापसी कर रहे हैं। फरदीन खान के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें- Ireland New PM: 24 की उम्र में सांसद और 37 की उम्र में प्रधानमंत्री, कौन हैं आयरलैंड के नए पीएम साइमन हैरिस?
नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी से उनका फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से फरदीन खान इमोशनल हो गए हैं। शो के ट्रेलर लॉन्च के बाद से फरदीन ने भंसाली प्रोडक्शन को परफेक्ट रोल देने के लिए धन्यवाद कहा है।
बता दें कि मंगलवार को मुंबई में हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में फरदीन खान काफी इमोशनल दिखे। इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ये बहुत लंबा गैप रहा है और ये कहने के लिए लगभग 14 साल हो गए हैं। मैं इस शानदार स्टार कास्ट के साथ काम करने के इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। नेटफ्लिक्स जैसा प्लेटफॉर्म और खुद संजय लीला भंसाली, मैं एक एक्टर के तौर पर स्क्रीन पर वापसी के लिए धन्यवाद करता हूं।
बता दें ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल जैसे सितारे हैं।
इनके अलावा फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह जैसे जाने-माने एक्टर भी नजर आएंगे।
एक्टर फरदीन खान शो में वली मोहम्मद के किरदार में नजर आएंगे। फरदीन ने कहा, ‘मैं उम्र के जिस पड़ाव पर हूं वहां मेरे लिए वली मोहम्मद का किरदार परफेक्ट है। यह किरदार पेचीदा और जटिल है लेकिन मुझे ये खुशी है कि ये मौका मुझे दिया गया।