Vishnu Gupta Firing: अजमेर दरगाह परिसर में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर हमला हुआ है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह विष्णु गुप्ता अपनी कार से जयपुर जा रहे थे इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे गगवाना के पास दो बाइक सवार आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे और फिर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें- Post Office की इस योजना से लोग हो रहे मालामाल! मिल रहा दोगुना रिटर्न- जानें कैसे करें अप्लाई?
कौन हैं विष्णु गुप्ता?
विष्णु गुप्ता हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो एक हिंदूवादी संगठन है। हाल ही में, उन्होंने राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के स्थान पर पहले एक शिव मंदिर होने का दावा किया है। इस संबंध में उन्होंने अदालत में याचिका भी दायर की है।