आज देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ था। साथ ही ऐसी भी मान्यता है कि आज भगवान गणेश धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
आज घरों और पंडालों में प्रथम देव गणेश जी की स्थापना की जाएगी। गणेश पुराण के अनुसार भगवान गजानन का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था। इसलिए ये तिथि बहुत खास है।
ज्योतिषियों के अनुसार इस गणेश चतुर्थी बहुत ही शुभ योग और शुभ सुमुख नाम का संयोग बन रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र
गणेश चतुर्थी का पर्व दस दिनों तक चलता है। इन 10 दिनों को गणेश महोत्सव के नाम से जाना जाता है। गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है और 17 सितंबर को यह पर्व अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा। ज्योतिषियों के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी छह सितंबर दिन मे 3 बजे से शुरू हो रही है और 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट तक रहेगी।
गौरीसुत गणेश की स्थापना का शुभ मुहूर्त
- सुबह- 8 से 9.30 तक
- दोपहर का समय-11.20 से 1.40 तक
- दोपहर- 2 से शाम 5.30 तक