केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे क्योंकि 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद के रास्ते पर शिफ्ट करती थी।
HM Shri @AmitShah releases party's manifesto for Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024. #BJPJnKSankalpPatra https://t.co/taoNWaLmV6
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।
बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र में टेररिस्ट हॉटस्पॉट से राज्य को बनाएंगे टूरिस्ट स्पॉट बनाने का वादा किया
– बिजली और पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास करना
– हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार करना
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार किया जाएगा।#BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/7Mmj1bEiy2
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
– अटल आवास योजना के माध्यम से भूमिहीन लाभार्थियों को जमीन का मुफ्त आवंटन करने
– वृद्धावस्था, विधवा व विकलांगता पेंशन को तीन गुना बढ़ाना
– युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का उत्सर्जन करना एवं निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करना।
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का उत्सर्जन किया जाएगा एवं निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।#BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/lO8zPJscv6
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
– शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 3,000 रुपये का ट्रेवल अलाउंस देना।
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 3,000 रुपये का ट्रेवल अलाउंस दिया जाएगा एवं मेडीकल कॉलेजों में 1,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी।#BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/XLiTQb7N9S
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
– मेडीकल कॉलेजों में 1,000 नई सीटें जोड़ना
– विस्थापितों का तेजी से पुनर्वास करना
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
विस्थापितों का तेजी से होगा पुनर्वास…#BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/uFsfRuLmVL
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024
– राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड की स्थापना करना, साथ ही जम्मू में SEZ के रूप में IT Hub की, उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क एवं किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना करना।
यह भी पढ़ें: रोमांस किंग शाहरुख खान और डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की फिल्म “वीर जारा” फिर होगी रिलीज
– प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये प्रदान करना एवं कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करना।
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये प्रदान करेंगे एवं कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करेंगे।#BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/RCyg2Am8FJ
— BJP (@BJP4India) September 6, 2024