कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के नगरथपेटे में कुछ युवकों ने एक दुकानदार की दुकान में घुसकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित मुकेश नाम के दुकानदार ने अपनी दुकान में हनुमान चालीसा चलाया था। तभी कुछ मुस्लिम युवक आए और अजान का समय होने की बात कहकर हनुमान चालीसा बंद करने को कहा। जिससे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और युवकों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1769625709146935417
घटना पर नेताओं के बयान
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने फर्जी FIR दर्ज की है और कुछ ऐसे लोगों के नाम भी दर्ज किए हैं जो शायद इस अपराध में शामिल नहीं हैं। कई CCTV फुटेज उपलब्ध हैं। हर एक आरोपी CCTV कैमरे पर बहुत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव ने कबूला-पार्टी में सांपों का जहर करता था सप्लाई; अरेस्ट के बाद दिया बड़ा बयान
फिर भी 12-15 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद केवल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, हम देख रहे हैं कि एक समूह का एक खास तबका समाज में सौहार्द नहीं चाहता।”
https://twitter.com/PTI_News/status/1769702718288072813
क्या बोला पीड़ित दुकानदार
पीड़ित दुकानदार ने कहा कि, ‘मैं अपनी दुकान पर बैठा था और मैंने हनुमान चालीसा चलाया था तभी कुछ युवक आए और कहने लगे कि ये अजान का समय है तो ये भक्ति का गाना बंद करो।
मैंने मना किया तो बहस करने लगे और मुझपर हमला करने लगे। फिर मैं दुकान के बाहर गया तो सड़क पर मेरे साथ मारपीट की, जिसमें मुझे बहुत चोट आई।’
https://twitter.com/AHindinews/status/1769661255974064217
क्या बोली पुलिस
बेंगलुरु पुलिस ने कहा- ‘बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम ‘अज़ान’ के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने ज़ोर से गाना बजा दिया। कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया।
हलासुरू गेट पुलिस सीमा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है’।