आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) के बीच बुधवार को खेला जाएगा। मंगलवार को पहला क्वालीफायर कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने 8 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना लिया है।
मैच रद्द हुआ तो आईपीएल से बाहर हो जाएगी आरसीबी
आईपीएल 2024 में बारिश के कारण दो मुकाबला रद्द हो चुका है। आज अगर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) आईपीएल से बाहर हो जाएगी। इसके पीछे का कारण यह है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। बारिश अगर आती है तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाएगी या फिर सुपर ओवर से भी नतीजा निकाला जा सकता है। लेकिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो प्वॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं रॉयल चैलेंजर बंगलुरु 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
RCB और RR टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB Playing 11
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल / महिपाल लोमरोर।
यह भी पढ़ें: RR vs RCB Dream11 Team: दोनों टीमों में से इस खिलाड़ी को चुनो अपना कप्तान
RR Playing 11
राजस्थान रॉयल्स (RR) संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सेमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान प्राग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल/नांद्रे बर्गर, आर आश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, यजुवेंद्र चहल।