IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा हो और पिच पर छींटाकशी का प्रोग्राम न चल रहा हो – ये तो हो ही नहीं सकता. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन हुआ है कुछ ऐसा ही. बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाने जाने वाले इस मैच में बॉक्सिंग जुबानी देखने को मिली दर्शकों को.
मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और टीम इण्डिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान हुई गरमा-गरमी में ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू कर रहे 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास और भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के बीच विवाद छिड़ गया. और उसका खामयाजा भरना पड़ा विराट को.
Virat Kohli and Sam Konstas Heated Moment : विराट कोहली ने अपने बल्ले से भले ही कोई धमाका न किया हो किन्तु अपने उत्साहपूर्ण उपस्थिति से मैदान को गरम रखा है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ टेस्ट मैच के बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में चल रहा है जिसका आज प्रथम दिवस है. और आज ही कुछ ऐसा हुआ मैदान में कि इस मैच की शुरुआत इतिहास बन गई है.
दरअसल विराट कोहली क्रिकेट में अपनी ऊर्जापूर्ण उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं लेकिन अभद्रता के लिए कभी किसी ने उन पर ऊँगली नहीं उठाई. पर आज जो हुआ मेलबर्न के मैदान पर फील्डिंग के दौरान उसमे उनका तेवर अपने पुराने अंदाज में देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: क्रिकेट के महामुकाबले के लिए तैयार हो जाइये – ये 1 दिन है भारत पाकिस्तान की मैदाने जंग का
हुआ आज ये कि मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में आज पहले दिन जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म हो चूका था. उस समय जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तब विराट कोहली के हाथ में गेंद भी थी. वो पिच की तरफ से निकल रहे थे उस समय दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से बगल से निकलते समय टकरा गया।
हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली ने कोई बुरा नहीं माना और वो आगे की तरफ बढ़ गए पर इसी दौरान उन्हें कुछ सुनाई दिया जो सैम ने उनके लिए कहा था. इस पर कोहली ने भी पलटवार किया और पलट कर उसको जवाब दिया. इसके बाद दोनो खिलाड़ियों के बीच कुछ गरमा-गरमी हुई और ऐसे में अंपायर को बीच बचाव के लिए वहां आना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया का ये नया बल्लेबाज़ सैम जब बल्लेबाजी कर रहा था उस दौरान काफी आक्रामक दिखाई दिया. बैटिंग करते समय वो लगातार एमसीजी में मौजूद प्रशंसकों को इशारे कर रहा था.
आज मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिले हैं जिसमें टीम में 19 साल के सैम कोंस्टास को नाथन को मैक्सविनी के स्थान पर शामिल किया है.